ग्लोबल वार्मिंग (Global Warming) पृथ्वी के वायुमंडल और महासागरों के औसत तापमान (Average Temperature) में वृद्धि है। यह एक ऐसी घटना है, जो एक सदी से भी अधिक समय से चल रही है और इसका श्रेय मानव गतिविधियों (Human Activities) जैसे जीवाश्म ईंधन को जलाने, वनों की कटाई और औद्योगिक कृषि को दिया जाता है।
ग्लोबल वार्मिंग के कई दुष्प्रभाव हैं —
https://www.youtube.com/watch?v=yPI7aAc8NaU
सबसे प्रसिद्ध हैं : बर्फ की चादरों और हिमनदों का पिघलना (Glacial Melting), समुद्र का बढ़ता स्तर (Rising Sea Level), और अधिक लगातार चरम मौसम की घटनाएं जैसे सूखा या बाढ़।
साइड इफेक्ट के कुछ और उदाहरण हैं : पारिस्थितिक तंत्र का टूटना (Ecosystem Breakdown), मरुस्थलीकरण (Desertification), कुछ प्रजातियों का विलुप्त होना (Extinction of Some Species), अम्लीकरण और पोषक तत्वों की हानि (Acidification and Loss of Nutrients)।