नीति निर्देशक तत्व से संबंधित महत्वपूर्ण अनुच्छेदों को लिखें। Niti Nirdeshak Tatva Se Sambandhit Mahatvpurn Anuchchhedon Likhen.
73 views
8 Votes
8 Votes
नीति निर्देशक तत्व से संबंधित महत्वपूर्ण अनुच्छेदों को लिखें। Or, Niti Nirdeshak Tatva Se Sambandhit Mahatvpurn Anuchchhedon Likhen.

1 Answer

3 Votes
3 Votes
 
Best answer

भारतीय संविधान के भाग 4 (अनुच्छेद 36 से 51 तक), नीति निर्देशक तत्वों (Directives Principal of State Policy) का वर्णन किया गया है।

नीति निर्देशक तत्व से संबंधित महत्वपूर्ण अनुच्छेदों का वर्णन निम्नलिखित हैं :

  1. अनुच्छेद 36 - नीति निर्देशक तत्वों के संदर्भ में राज्य की परिभाषा
  2. अनुच्छेद 37 - न्यायालय द्वारा प्रवर्तनीय ना होना।
  3. अनुच्छेद 38 - लोक कल्याण की अभिवृद्धि के लिए सामाजिक व्यवस्था बनाना।
  4. अनुच्छेद 38(2) - आय की असमानताओं को कम करने का प्रयास करना।
  5. अनुच्छेद 39(क) - समान रूप से जीविका के लिए पर्याप्त सघन।
  6. अनुच्छेद 39(ख) - समुदाय के भौतिक संस्थानों का स्वामित्व नियंत्रण इस प्रकार हो, जिससे सामूहिक हितों की सर्वोत्तम रूप में प्राप्ति हो।
  7. अनुच्छेद 39(घ) - पुरुषों और स्त्रियों दोनों को समान कार्य के लिए समान वेतन।
  8. अनुच्छेद 39(ड़) - पुरुष और स्त्री कर्मकारों के स्वास्थ्य व शक्ति का तथा बालकों की सुकुमार अवस्था का दुरुपयोग ना हो।
  9. अनुच्छेद 40 - ग्राम पंचायतों का गठन।
  10. अनुच्छेद 41 - कुछ दशाओं में काम, शिक्षा व लोग सहायता पाने का अधिकार।
  11. अनुच्छेद 42 - काम की न्याय संगत एवं मानवोचित दशाएं तथा प्रसूति सहायता।
  12. अनुच्छेद 43 - कर्मकारों के लिए निर्वाह मजदूरी आदि।
  13. अनुच्छेद 43(क) - उद्योगों के प्रबंधन में कर्म कारों का भाग लेना।
  14. अनुच्छेद 43(ख) - सहकारी समितियों के स्वैच्छिक गठन, स्वायत्त संचालन, लोकतांत्रिक नियंत्रण तथा व्यवसाय प्रबंधन को बढ़ावा देना।
  15. अनुच्छेद 44 - सभी नागरिकों के लिए एक समान नागरिक संहिता।
  16. अनुच्छेद 45 - 6 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए निशुल्क व अनिवार्य शिक्षा का प्रावधान।
  17. अनुच्छेद 46 - ST, ST दुर्बल वर्गों के शैक्षिक व आर्थिक हितों की अभिवृद्धि।
  18. अनुच्छेद 47 - पोषण स्तर और जीवन स्तर तथा लोक स्वास्थ्य में सुधार तथा हानिकारक, नशीले पदार्थों के उपभोग पर प्रतिबंध।
  19. अनुच्छेद 48 - गायों, बछड़ों तथा अन्य दुधारू पशुओं के वध पर प्रतिबंध एवं उनकी नस्लों में सुधार के प्रयास।
  20. अनुच्छेद 48 - कृषि और पशुपालन में आधुनिक और वैज्ञानिक प्रणालियों का प्रयोग करना।
  21. अनुच्छेद 48(क) - पर्यावरण का संरक्षण व संवर्धन तथा वन्य जीवो की रक्षा।
  22. अनुच्छेद 49 - राष्ट्रीय महत्व के कलात्मक या ऐतिहासिक अभिरूचि वाले स्मारकों या स्थानों या वस्तु का संरक्षण करना।
  23. अनुच्छेद 50 - कार्यपालिका से न्यायपालिका का पृथक्करण।
  24. अनुच्छेद 51 - अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा की अभिवृद्धि।
Edited by

RELATED DOUBTS

Peddia is an Online Question and Answer Website, That Helps You To Prepare India's All States Boards & Competitive Exams Like IIT-JEE, NEET, AIIMS, AIPMT, SSC, BANKING, BSEB, UP Board, RBSE, HPBOSE, MPBSE, CBSE & Other General Exams.
If You Have Any Query/Suggestion Regarding This Website or Post, Please Contact Us On : [email protected]

CATEGORIES