स्पेन (Spain) जिसे आधिकारिक तौर पर स्पेन की राजशाही भी कही जाती है, की राजधानी मेड्रिड (Madrid) है। यह एक यूरोपीय देश (European Country) है, और यहाँ की मुख्य भाषा स्पेनिश (Spanish) है।
स्पेन का कुल क्षेत्रफल (Total Area) लगभग 5,04,782 वर्ग किलोमीटर (Square Kilometre) है, तथा इस देश की कुल आबादी (Total Population) करीब 46.2 मिलियन और यहां की राष्ट्रीय मुद्रा (National Currency) यूरो (€) है।