रामचरितमानस (Ramcharitmanas) गोस्वामी तुलसी दास जी की रचना है। गोस्वामी जी द्वारा रचित यह महाकाव्य अवधि भाषा में है।
रामचरितमानस के नायक राम (Ram) हैं, जिनको एक मर्यादा पुरोषोत्तम के रूप में दर्शाया गया है। गोस्वामी जी ने इस महाकाव्य को सात काण्डों में विभक्त किया है।