प्रतिनिधि लोकतंत्र (Representative Democracy) एक प्रकार से सीमित प्रजातन्त्र है, जहाँ जनता अपने प्रतिनिधि के द्वारा सरकार का संचालन करवाती है, यहाँ जनता का कार्य मात्र अपने प्रतिनिधि को एक नियमित अंतराल के बाद चुनाव द्वारा चुनकर संसद में भेजना होता है।
उदाहरण : भारत का प्रजातन्त्र।