एक छोटे क्षेत्र का बड़े पैमाने पर खींचा गया रेखाचित्र खाका (Khaka) कहा जाता है।
एक बड़े पैमाने वाले मानचित्र से हमें बहुत सी जानकारियाँ प्राप्त होती हैं, लेकिन कुछ ऐसी चीजें होती हैं जिन्हें हम कभी-कभी जानना चाहते हैं।
जैसे किसी कमरे की लंबाई (Length) एवं चौड़ाई (Breath) जिसे मानचित्र में नहीं दिखाया जा सकता है।
उस समय हम लोग बड़े पैमाने वाला एक रेखाचित्र खींच सकते हैं जिसे खाका कहा जाता है।