शाहजहां द्वारा बनवाए गए प्रसिद्ध मयूर सिंहासन पर बैठने वाला अंतिम मुगल शासक मुहम्मद शाह (Mohammed Shah) था ।
क्योंकि इसके काल में नादिरशाह ने 1739 ई. में भारत पर आक्रमण किया और करनाल युद्ध में मुगल सेना को पराजित किया था।
समकालीन लेखक आनंद राम मुखलिस के अनुसार, 'नादिरशाह अपने साथ साठ हजार रुपये, कई हजार अशर्फियां, एक करोड़ रुपये का सोना, पचास करोड़ के जवाहरात, कोहिनूर तथा तख्ताउस (मयूर सिंहासन) भी ईरान ले गया।