पशु (Animal) एवं बगुला (Heron) के बीच सहजीवी संबंध सहभोजिता (Communion) का एक उदाहरण है।।
सहभोजी (Commensal) वह सहजीवी संबंध है जिसमें एक प्रजाति को लाभ होता है लेकिन दूसरे को कोई फायदा या नुकसान नहीं होता।
जब दो पौधे अथवा जीवधारी साथ-साथ रहते हैं तथा एक-दूसरे को लाभ पहुंचाते हैं तो उन्हें सहजीवी तथा इस प्रकार के जीवन को सहजीवन (Symbiosis) कहते हैं। जीवों का यह गुण सहजीविता कहलाती है।
- शैवाल एवं कवक एक दूसरे पर सहजीवी होकर लाइकेन बनते हैं।