A.C परिपथों में A.C मोटर, वर्ग माध्य मूल मान (Root Mean Square — rms) मान को मापता है।
प्रत्यावर्ती धारा (A.C) का वह मान है, जो दिष्ट धारा (D.C) के उस मान के बराबर है, जो किसी चालक (Conductor) में दिए गए समय में उतनी ही ऊष्मा उत्पन्न करती है, जितनी उस चालक में उतने ही समय के लिए प्रत्यावर्ती धारा प्रवाहित करने पर उत्पन्न होती है।
AC मोटर का आविष्कार निकोला टेस्ला (Nikola Tesla) ने किया है।
प्रत्यावर्ती धारा (Alternating Current) : वैसी विद्युत धारा जो अपनी दिशा लगातार बदलती रहती हे, प्रत्यावर्ती धारा (AC) कहलाती है।
दिष्ट धारा (Direct Current) : वैसी विद्युत धारा जो हमेशा एक ही दिशा में प्रवाहित होती है, दिष्ट धारा (DC) कहलाती है।
- A.C को D.C में बदलने के लिए रेक्टिफायर (Rectifier) का उपयोग किया जाता है।
- D.C को A.C में बदलने के लिए इनवर्टर (Inverter) का प्रयोग होता है।