किसी स्थान की जलवायु उसकी स्थिति ऊंचाई (Height) समुद्र से दूरी (Distance From Sea) तथा उच्चावच (Relief) पर निर्भर करती है।
इसलिए हमें भारत की जलवायु में क्षेत्रीय विविधता का अनुभव होता है। राजस्थान के मरुस्थल में स्थित जैसलमेर तथा बीकानेर बहुत गर्म स्थान है। जबकि जम्मू तथा कश्मीर के द्रास एवं कारगिल में बर्फीला ठंड पड़ती है।