महान भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन (Srinivasa Ramanujan) के सम्मान में हर साल 22 दिसम्बर को राष्ट्रीय गणित दिवस (National Mathematics Day) के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने विश्व के बुद्धिमान लोगों के बीच अपनी जगह बनाई और गणित के क्षेत्र में भारत (India) का नाम रौशन किया।