बिहार के शाहाबाद जिले के जगदीशपुर ग्राम में 1782 में जन्में कुंवर सिंह ने जगदीशपुर (Jagdishpur) की जमींदारी संभाली थी।
जगदीशपुर से उन्होंने ही 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किया था। 26 अप्रैल, 1858 को इनकी मृत्यु हो गई। 1857 के विद्रोह के समय इनके अदम्य साहस, वीरता और कुशल सेनानायकत्व के कारण इन्हें बिहार का सिंह कहा गया।