अक्षांश रेखा (Latitude Line) : यह एक काल्पनिक रेखा (Imaginary Line) है, जो पूरब से पश्चिम खींची गई है। पृथ्वी पर कुल 181 अक्षांश रेखाएं हैं।
अक्षांश रेखाओं के मध्य 111 किलोमीटर का अंतर होता है। दो अक्षांशों के मध्यक्षेत्र को कटिबंध कहते हैं। पृथ्वी पर एक मात्र 0 डिग्री अक्षांश रेखा है, जो पृथ्वी को दो बराबर भागों में बांटती है, इसे ही भूमध्य रेखा (Equator) कहते हैं।
भूमध्य रेखा से ध्रुव (Pole) की ओर अक्षांशों की लंबाई छोटी होती जाती है; अर्थात अक्षांश रेखाएं आपस में बराबर नहीं होती है। अक्षांश रेखाएं पृथ्वी पर किसी भी स्थान को बनाने के लिए आवश्यक है।