आर्थिक संकट (Economic Crisis) : अर्थव्यवस्था में आने वाली वैसी स्थिति है, जब उसके तीनों आधार कृषि (Agriculture), उद्योग (Industry) और व्यापार (Trade) का विकास अवरुद्ध हो जाए, लाखों लोग बेरोजगार (Unemployed) हो जाए और कंपनी का दिवाला निकल जाए तथा वस्तु और मुद्रा (Currency) दोनों की बाजार में कोई कीमत ना रहे, इसे ही हम आर्थिक संकट (Aarthik Sankat) कहेंगे।