तिलचट्टे (Cockroach) के खून का रंग सफेद (White) होता है। तिलचट्टा कीट वर्ग का एक सर्वाहारी, रात्रिचर प्राणी है जो अँधेरे व गर्म स्थानों में पाया जाता है। पंख से ढका हरा, लाल एवं भूरे रंग का इसका शरीर तीन भागों सिर, वक्ष और उदर में विभाजित रहता है। इसके सिर में एक जोड़ी नेत्र पाये जाते हैं। इसमें उत्सर्जी अंग मैल्पीघियन नलिकाएँ होती हैं। इसके हृदय में 13 कक्ष होते हैं। इसमें हीमग्लोबिन विहिन खुला रूधिर परिसंचरण तंत्र (Haemoglobinless Open Bood Circulation System) पाया जाता है।