सामाजिक विभाजन (Social Division) : प्रत्येक समाज में लोगों के जन्म भाषा (Language), जाति (Caste), धर्म (Religion) के आधार पर विभेद होना स्वाभाविक है। इन आधारों पर लोग अलग-अलग समुदायों (Communities) से संबद्ध हो जाते हैं, तो उसे सामाजिक विभाजन (Samajik Vibhajan) कहा जाता है।
भारत में जाति के आधार पर सवर्ण, दलित, पिछड़ी जातियों के समुदाय सामाजिक विभाजन के उदाहरण है।