भारत में 1858 में गवर्नर जनरल (Governor General) को वायसराय (Viceroy) की उपाधि दिया गया। भारत शासन अधिनियम–1858 (Indian Government Act–1858) के द्वारा कम्पनी का शासन समाप्त हो गया और ब्रिटिश ताज (British Crown) का शासन प्रारंभ हुआ।
अब गवर्नर जनरल के स्थान पर महारानी के प्रतिनिधि के रूप में वायसराय पद का सृजन किया गया।
- लॉर्ड कैनिंग (Lord Canning) भारत के प्रथम वायसराय बने थे।
- स्वतंत्र प्रभार के भारत के प्रथम गवर्नर जनरल लार्ड विलियम बैंटिक (Lord William Benthic) थे।
- लॉर्ड कैनिंग (Lord Canning) के समय 1857 का सैनिक विद्रोह हुआ था।
- लॉर्ड कैनिंग के समय 1856 में विधवा पुर्नविवाह एक्ट (Widow Remarriage Act) लाया गया था। इस एक्ट को लाने में ईश्वरचन्द्र विद्यासागर का योगदान सर्वाधिक था।
- लॉर्ड कैनिंग के समय 1857 में विश्वविद्यालय एक्ट (University Act) लाया गया।
- लॉर्ड कैनिंग के समय 1861 में हाईकोर्ट एक्ट (High Court Act) लाया गया।