फीफा (FIFA) की स्थापना 24 मई 1904 को फ्रांस (France) में हुई थी।
FIFA → Federation Internationable de football Association
- फीफा का मुख्यालय ज्यूरिख, स्विट्जरलैंड (Zurich, Switzerland) में है।
- फीफा विश्व कप की शुरूआत 1930 से कर रहा है। इसकी स्थापना 24 मई, 1904 को हुई।
- वर्ष 2018 में फीफा विश्व कप रूस में सम्पन्न हुआ, जिसमें फ्रांस (France) विजेता व क्रोएसिया (Croatia) उपविजेता रहा।