सन् 1894 में गांधी जी ने दक्षिण अफ्रीका में नेटल इंडियन कांग्रेस (Natal Indian Congress) की स्थापना की तथा उन्होंने इंडियन ओपिनियन (Indian Opinion) नामक पत्रिका का प्रकाशन किया। इसके माध्यम से नस्लीय भेदभाव से लड़ने और दक्षिण अफ्रीका में भारतीय अप्रवासी समुदाय के नागरिक अधिकार प्राप्त करने हेतु संघर्ष किया था। यह पत्रिका गुजराती (Gujarti), हिन्दी (Hindi), तमिल (Tamil) और अंग्रेजी (English) में प्रकाशित होती थी।
- यंग इंडिया (Young India), नवजीवन (Navjivan), हरिजन (Harijan) सामाचार पत्र का प्रकाशन भी महात्मा गाँधी ने किया था।
- अमृत बाजार पत्रिका (Amrit Bajar Patrika) का संपादन शिशिर कुमार घोष (Shishir Kumar Ghosh) और मोतीलाल घोष (Motilal Ghosh) ने किया।
- सोमप्रकाश (Somprakash) का प्रकाशन ईश्वरचन्द्र विद्यासागर (Ishwar Chandra Vidyasagar) ने किया।
- प्रख्यात बांग्ला नाटक दीनबन्धु मित्र (Dinbandhu Mitra) रचित 'नील दर्पण (Nil Darpan)' एक महत्वपूर्ण नाट्यकृति है।