भूकंप के प्रभाव (Effects of Earthquake) को कम करने के लिए सुरक्षित आवास निर्माण (Safe Housing Construction) कर भीषण क्षति को कम किया जा सकता है।
इसके लिए चार उपाय निम्नलिखित है —
- भवनों को आयताकार (Rectangular) होना चाहिए, और नक्शा साधारण होना चाहिए।
- मकान की नींव (House Foundation) को मजबूत एवं भूकंपरोधी होना चाहिए।
- लंबी दीवारों को सहारा देने के लिए ईट पत्थर या कंक्रीट के कलम होना चाहिए।
- निर्माण के पूर्व स्थान विशेष की मिट्टी का वैज्ञानिक अध्ययन (Scientific Study) होना चाहिए; तभी नींव तथा निर्माण कार्य होना चाहिए।