विकसित संसाधन (Developed Resources) : स्टॉक से अभिप्राय उन संसाधनों (Resources) से है, जो मानव की जरूरत तो पूरी कर सकते हैं, परंतु मनुष्य के पास इनके विकास के लिए उचित तकनीक का अभाव (Lack of Proper Technology) है।
उदाहरण के लिए — जल (H2O), हाइड्रोजन (H) तथा ऑक्सीजन (O) नामक दो ज्वलनशील गैस (Flammable Gas) का यौगिक है। अतः यह ऊर्जा (Energy) का बहुत बड़ा स्रोत है। हमारे पास इन गैसों को अलग-अलग करने की तकनीक नहीं है।