कलकत्ता में फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना लॉर्ड वेलेजली ने किया था।
फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना लाई वेलेजली ने 1800 ई० में कलकता में किया था। यह कॉलेज भारत में आने वाले नए ब्रिटिश युवकों को भारत की ज्ञान, मीमांशा, व्याकरण एवं धार्मिक ज्ञान से परिचित करवाने का एक केंद्र था। चार्ल्स अय्यर फोर्ट विलियम कॉलेज के प्रथम अध्यक्ष थे।