1905 ई. में विभाजन के पश्चात बंगाल एक प्रांत के रूप में पुनः एकीकृत 1911 में हुआ था।
लार्ड कर्जन ने 19 जुलाई 1905 की बंगाल विभाजन (Bengal Partition) की घोषणा की थी जो 16 अक्टूबर 1905 से प्रभावी हुआ था। इस विभाजन के बाद बंगाल को दो प्रांतों पूर्वी बंगाल तथा पश्चिमी बंगाल में बांट दिया गया था। लाई हार्डिंग द्वारा 1911 में इस विभाजन को रद्द कर दिया गया था। लाई हार्डिंग के समय ही भारत की राजधानी की कलकता से स्थानांतरित (Transferred) कर के नई दिल्ली किया गया था।