भगवान बुद्ध (Bhagwan Buddh) प्राचीन काल में अनेक बार पाटलिग्राम (Patligram) जिसे आज हम पटना के नाम से जानते हैं, आए थे। यहां आकर इस गांव के महत्व को बढ़ाया था; और उसी समय उन्होंने कहा था —
यह गांव कालांतर में एक दिन महानगर होगा; परंतु इस नगर को आग, पानी और युद्ध का भय सदा बना रहेगा।