सानेन नस्ल (Sanen Breed) की बकरी को 'विश्व की दूध की रानी' (Milk Queen of the World) कहा जाता है।
इसका वैज्ञानिक नाम Apra Aegagrus Hircus है । इसका उद्गम स्थल स्वीटजरलैंड (Switzerland) है।
- बकरी एक स्तनधारी जीव है।
- बकरी के कुल 300 नस्ल है।
- भारत में कुल 20 प्रकार के नस्ल की बकरी पाई जाती है।
- बकरी को दूध, मांस, चमड़ा आदि के लिए पाला जाता है।
- बकरी के कुछ प्रमुख नस्ल है—बोर, अमेरिकी पिग्मी, अल्पाइन गोट, ओबरहसली, अंगोरा, पेंटिंग, आदि ।