26 जुलाई, 1876 को सुरेन्द्रनाथ बनर्जी (Surendra Nath Banerjee) ने आनन्द मोहन बोस के सहयोग से इंडियन एसोसिएशन (Indian Association) की स्थापना कलकत्ता में की।
यह तत्कालीन संस्थाओं में सबसे महत्वपूर्ण थी, जिसे कांग्रेस से पूर्व अखिल भारतीय स्तर की संस्था का सम्मान प्राप्त था।
इस संस्था ने सिविल सेवा परीक्षा प्रणाली में सुधार की मांग तथा इल्बर्ट बिल में जैसे विवादों को लेकर आंदोलन चलाया।
इंडियन एसोसिएशन (भारत संघ) में जमींदारों के स्थान पर मध्यम वर्ग को प्रधानता दी गई थी।