पूर्ण आंतरिक परावर्तन (Total Internal Reflection) होता है जब प्रकाश जाता है– हीरे से कांच में। अतः विकल्प (1) सही उत्तर होगा।
पूर्ण आन्तरिक परावर्तन होता है जब प्रकाश कि किरण सघन माध्यम से विरल माध्यम में जाती है।
प्रकाश का पूर्ण आंतरिक परिवर्तन (Total Internal Reflection of Light) : जब प्रकाश की किरण किसी सघन माध्यम से विरल माध्यम में प्रवेश करती है, तो आपतन कोण के क्रांतिक कोण से अधिक हो जाने पर अपवर्तित किरण सघन माध्यम में वापस लौट आती है जिसे पूर्ण आंतरिक परावर्तन कहते हैं।
पूर्ण आंतरिक परावर्तन के कारण ही मृगमरीचिका की घटना होती है।