भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Indian National Congress) की स्थापना 1885 ई. में ए.ओ. ह्यूम ने की थी, जो एक अवकाश प्राप्त अंग्रेज अधिकारी था।
इसका पहला अधिवेशन 28 दिसंबर, 1885 को बंबई स्थित गोकुलदास तेजपाल संस्कृत विद्यालय में आयोजित किया गया।
इसमें कुल 72 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पहले अधिवेशन की अध्यक्षता व्योमेश चन्द्र बनर्जी ने की।