यरलूंग सांगपो (Yarlung Tsangpo), ब्रह्मपुत्र नदी (Brahmaputra River) का एक नाम है। इसकी लंबाई लगभग 2900 किमी है। इसकी उत्पत्ति तिब्बत के मानसरोवर झीले के पास यरलुंग त्संगपो ग्लेशियर से होती है।
अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में इसे ''दिहांग (Dihang)'' के नाम से भी जानते हैं।
ब्रह्मपुत्र नदी को बांग्लादेश में "जमुना (Jamuna)" के नाम से जाना जाता है।