मीथेन (Methane), बृहस्पति (Jupiter) के वायुमंडल में उपस्थित है। बृहस्पति के वायुमंडल में 90% – हाइड्रोजन (H2), 10% – हीलियम (He) तथा 0.7% – मिथेन (CH4) पायी जाती है। इसके अलावा यहाँ जलवाष्प, सल्फर व अमोनिया पाई जाती है। मीथेन एक रंगहीन एवं गंधहीन गैस है।
- मिथेन (Methane), ऐल्केन श्रेणी का प्रथम सदस्य है। यह सबसे सरल हाइड्रोकार्बन है। यह एक ग्रीनहाउस गैस है। यह वायु से हल्की तथा जल में अविलेय होता है। यह प्राकृतिक गैस का मुख्य घटक है। इसका ईंधन के रूप में प्रयोग होता है।
- वायुमंडल में नाइट्रोजन (N2) – 78% होता है, ऑक्सीजन (02) – 21% तथा कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) – 0.03% होता है।