पृथ्वी की सूर्य से अपनी अधिकतम दूरी 4 जुलाई (July) को होती है ।
भविष्य में सूर्य की ऊर्जा देते रहने का समय 1011 वर्ष है । सूर्य अपने अक्ष पर पूर्व से पश्चिम की ओर घूमता है।
पृथ्वी का मध्य भाग 25 दिनों में और ध्रुवीय भाग 35 दिनों में एक घूर्णन करता है।
- नवीनतम् ज्ञात मंदाकिनी (Galaxy) - ड्वार्फ मंदाकिनी है।
- आकाश गंगा की सबसे नजदीकी मंदाकिनी को देवयानी (Andromeda) नाम दिया गया है।
- ब्रह्माण्ड का व्यास (Diameter of Universe) 108 प्रकाश वर्ष है।