देश में उचित ढंग से क्रांतिकारी आंदोलन का संचालन करने के उद्देश्य से अक्टूबर, 1924 में युवा, क्रांतिकारियों ने कानपुर (Kanpur, Uttar Pradesh) में एक सम्मेलन बुलाया तथा हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन (H.R.A.) नामक क्रांतिकारी संगठन की स्थापना की।
संस्थापक- सचीन्द्र सान्याल, रामप्रसाद बिस्मिल, जोगेश चन्द्र चटर्जी तथा चन्द्रशेखर आजाद ।