भगत सिंह (Bhagat Singh) हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी (Hindustan socialist Republican Army) के संस्थापक नेताओं में एक थे ।
काकोरी कांड के बाद पुलिस द्वारा चलाए गए दमनचक्र के फलस्वरूप हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन (H.R.A.) का अस्तित्व कुछ समय के लिए समाप्त हो गया। किंतु बाद में विजय कुमार सिंह, शिव वर्मा, जयदेव कपूर, भगत सिंह, भगवती चरण वोहरा तथा सुखदेव ने चन्द्रशेखर आजाद के नेतृत्व में H.R.A. को पुनः संगठित करने का कार्य शुरू किया।
सितंबर, 1928 ई. में फिरोजशाह कोटला मैदान (दिल्ली) में चन्द्रशेखर आजाद के नेतृत्व में एक बैठक हुई, जिसमें H.R.A. का नाम बदलकर हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन (H.S.R.A.) रखा गया।