वर्ष 1913 में सोहन सिंह भाखना (Sohan Singh Bhakna) के नेतृत्व में पोर्टलैंड में हिंदुस्तान एसोसिएशन ऑफ दि पैसिफिक कोस्ट नामक संस्था की स्थापना हुई। इस संस्था ने गदर नामक एक अखबार निकाला, जिससे इस संस्था का नाम भी गदर पार्टी पड़ गया। लाला हरदयाल इस संस्था के मनीषी, पथ-प्रदर्शक थे।
अन्य सदस्यों में - रामचन्द्र, बरकतुल्ला, रासबिहारी बोस, राजा महेन्द्र प्रताप, अब्दुल रहमान, मैडम भीकाजी-कामा, भाई परमानन्द, करतार सिंह सराभा तथा पंडित काशी राम प्रमुख थे।