श्वेत प्रकाश को नली में तंतु (Fibre) को गर्म करके पैदा करते है।
श्वेत प्रकाश, प्रतिदीप्त नलिका (Fluorescent Tube) में निम्न दाब पर पारे (mercury) की वाष्प में पैदा होती है।
जब फ्लोरोसेंट ट्यूब में विद्युत प्रवाह किया जाता है तो इसमें पराबैगनी प्रकाश की अदृश्य किरणें उत्सर्जित होती है।
जो लेपित फ्लोरोसेट की परत पर गिरकर दृश्य प्रकाश उत्पन्न करती है।