पृथ्वी की औसत त्रिज्या व औसत घनत्व गुरुत्व के कारण त्वरण का औसत मान तथा सार्वत्रिक गुरुत्वाकर्षण स्थिरांक के आंकड़ों के अनुसार, पृथ्वी के द्रव्यमान की गणना हो सकती है।
(A) केवल R व d को प्रयुक्त कर के हो सकती है।
(B) केवल G व g. को प्रयुक्त कर के हो सकती है।
(C) g, G व R को प्रयुक्त कर के हो सकती है।
(D) केवल R व G को प्रयुक्त कर के हो सकती है।