सर्वाइवल ऑफ द फिटेस्ट (Survival of the Fittest) वाक्यांश हरबर्ट स्पेंसर (Herbert Spencer) ने गढ़ा था।
- जीवन संघर्ष और योग्यतम् की उत्तरजीविता का सम्बन डार्विनवाद से है।
डार्विनवाद की मुख्य बातें निम्न है —
(i) किसी स्पेशीज के व्यष्ठियों की संख्या गुणोत्तर दर से बढ़ती है जबकि उनके लिए संसाधन केवल सीमित मात्रा में ही उपलब्ध होते हैं।
(ii) डार्विन के अनुसार जीवन संघर्ष में किसी स्पेशीज के केवल व ही सदस्य जीवित रहेंगे जो कि सबसे अधिक योग्य होंगे इसे डार्विन ने योग्यतम की उत्तरजीविता कहा।
- अल्बर्ट आइंस्टीन (Elbert Einstein) ने सापेक्षता का सिद्धांत (Theory of Relativity) दिया था।