माइक्रोचिप (Microchip) बनाने के लिए सिलिकॉन (Silicon) धातु का उपयोग किया जाता है।
- जर्मेनियम (Ge), सिलिकॉन (Si), गैलियम (Ga) आदि अर्द्धचालक हैं जिसका उपयोग माइक्रोचिप बनाने में किया जाता है।
- विद्युत बल्ब का फिलामेंट टंगस्टन का बना होता है।
- निज या आंतरिक अर्द्धचालक में केवल एक ही तत्त्व के परमाणु होते है।
बाह्य अर्द्धचालक (External Semiconductor) : जब शुद्ध अर्द्धचालक में कोई विशिष्ट अशुद्धि मिलायी जाती है जिसकी संयोजकता मूल पदार्थ से भिन्न है तो गतिशील इलेक्ट्रॉन या होल की सख्या तेजी से बदलती है ऐसे, अर्द्धचालक को बाह्य अर्द्धचालक कहते है।
पंचसंयोजी अशुद्धियाँ : वे अशुद्धि तत्व जिसमें 5 संयोजी इलेक्ट्रॉन होते है। इसमें होल की बहुलता होती है। जैसे – ऑर्सेनिक (As), फॉस्फोरस (P), एंटीमनी (Sb) आदि।
त्रिसंयोजी अशुद्धियाँ : वे अशुद्धि जिसमें तीन संयोजी इलेक्ट्रॉन होते है। इसमें इलेक्ट्रॉन की बहुलता होती है। जैसे – गैलियम (Ga), एल्युमिनियम (AI), बोरोन (B) आदि।