विरासती कस्बा ओरछा (Orchha) को यूनेस्को (UNESCO) की विश्व धरोहर स्थलों की अस्थायी सूची में शामिल किया गया है। यह मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के निवाड़ी (Nivadi) जिले में अवस्थित है। ओरछा किला का निर्माण सोलहवी सदी में राजा रूद्र प्रताप सिंह (Rudra Pratap Singh) ने शुरू करवाया था।
यहां शीश महल राजा उदैत सिंह (Udait Singh) ने बनाया था, जो एक होटल में बदल दिया गया है।