मुबारक शाह खिलजी अपने आपको खलीफा घोषित किया था
Note : मुबारक शाह खिलजी ने खिलाफत के सिद्धांत को ठुकराकर स्वयं खलीफा की उपाधि धारण की। इसका शासनकाल 1316 ई. से 1320 ई. तक था। इस उपलक्ष्य में उसने अल इमाम 'उल इमाम' और खिलाफत-उल्लाह आदि की उपाधि ग्रहण किया था ।