मन्नार की खाड़ी (Gulf of Mannar), तमिलनाडु के पूर्व (East of Tamilnadu) में स्थित है।
Note : मन्नार की खाड़ी (Gulf of Mannar) हिन्द महासागर का एक भाग है, जो भारत के तमिलनाडु राज्य के दक्षिण-पूर्व और श्रीलंका के पश्चिम में स्थित है। आदम का पुल (Adam's Bridge) मन्नार की खाड़ी और पाक की खाड़ी को अलग करता है।