विश्व का प्रथम सुपर कम्प्यूटर 1976 ई. में विकसित क्रे-1 (Cray-1) था जो, क्रे. रिसर्च कंपनी अमेरिका (Cray Research Company America) द्वारा विकसित किया गया था।
भारत का प्रथम सुपर कम्प्यूटर परम-8000 है जिसे सी-डैक कंपनी (C-DAC Company) द्वारा 1991 में विकसित किया गया था।
सुपरकंप्यूटर (Supercomputer) : सामान्य कम्प्यूटर की अपेक्षा 10 गुना तेज कार्य करने वाले बड़े कम्प्यूटर को सुपर कम्प्यूटर कहते हैं।इसकी गति को मेगाफ्लॉप से मापा जाता है।
एक सुपरकम्प्यूटर में लगभग 40 हजार माइक्रो कम्प्यूटर जितनी परिकलन क्षमता होती है।
- विश्व का सबसे तेज सुपर कम्प्यूटर जापान का “फुगाकू (Fugaku)" सुपर कम्प्यूटर है।
- भारत का सबसे तेज सुपर कम्प्यूटर परम सिद्धि AI है।