बाल्य ग्रंथि (थाइमस) फेफड़ों (Lungs) के बीच विद्यमान रहती है। यह ग्रंथि शारीरिक विकास व बीमारी से लड़ने के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता का निर्माण करती है।
थाइमस ग्रंथि में लिम्फोसाइट (Lymphocyte) परिपक्व होते है।
- अधिवृक्क ग्रंथि (Adrenal Gland) वृक्क के ऊपर स्थित होती है। इसका मुख्य कार्य तनाव की स्थिति में हार्मोन निकालना है।
- हाइपोथैलेमस ग्रंथि (Hypothalamus Gland) का कार्य शरीर के तापमान, भुख, प्यास, नींद आदि को नियंत्रण करता है।
- मनुष्य में 12 जोड़ी कपाल-तंत्रिकाएँ और 31 जोड़ी मेरूरज्जु तंत्रिकाएँ पायी जाती हैं।