आधुनिक ओलंपिक स्वर्ण पदकों का प्रमुख घटक रजत (Silver) हैं।
आधुनिक ओलंपिक के स्वर्ण पदकों में सोना (Gold) केवल 6 ग्राम (24 कैरेट) होता है। जबकि बाकी 92.5 ग्राम चाँदी (Silver) और 6.61 ग्राम ताँबा (Copper) होता है।
- आधुनिक ओलंपिक खेलों का आयोजन सर्वप्रथम वर्ष 1896 में एथेंस में हुआ था।
- भारतीय ओलंपिक संघ (Indian Olympic Committee) की स्थापना वर्ष 1927 में की गई।
- ओलंपिक में सर्वाधिक स्वर्ण पदक जीतने वाले पुरूष खिलाड़ी यू०एस०ए० के तैराक माइकल फेल्प्स हैं।
- ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाली प्रथम भारतीय महिला खिलाड़ी मैरी लीला राव थी।
- ओलंपिक मशाल को जलाने का प्रारंभ 1928 ई० (एम्सटर्डम) में हुआ।