हरिजन समाचार पत्र के सम्पादक महात्मा गाँधी थे। इन्होंने इस पत्र का प्रथम अंक 11 फरवरी, 1933 को यरवदा जेल, पुणे (महाराष्ट्र) से प्रकाशित किया। यह पत्रिका हिन्दी भाषा में प्रकाशित होता था।
इसके अतिरिक्त गाँधी जी ने गुजराती भाषा में हरिजन बंधु व हिंदी भाषा में हरिजन सेवक समाचार पत्रों का भी प्रकाशन किया।
- गरम दल के नेता लाला लाजपत राय (Lala Lajpat Rai), बालगंगाधर तिलक (Balgangadhr Tilak), बिपिनचन्द्र पाल (Vipin Chandra Pal) तथा अरविन्द घोष (Arvind Ghosh) थे।
- रस्त गोफ्तार नामक पत्रिका दादाभाई नौरोजी के द्वारा प्रकाशित होता था।
- केसरी तथा मराठा नामक पत्रिका बालगंगाधर तिलक के द्वारा निकाला जाता था।
- कांग्रेस के बेलग्राम (1924) अधिवेशन की अध्यक्षता महात्मा गाँधी जी के द्वारा किया गया।