भारत को कुल 8 पिन कोड क्षेत्रों में विभाजित किया गया है। छः अंक के पिन कोड के प्रथम अंक से क्षेत्र (पोस्टल जोन) दूसरे अंक से उपक्षेत्र तीसरे अंक से जिलों की जानकारी मिलती है और अंतिम तीन अंक उस डाक का सूचक होता है, जिसके अन्तर्गत पत्रों में बताया गया विवरण क्षेत्र आता है।
- पिनकोड प्रणाली (Pincode System) 1972 में लागू किया गया।
- स्वतंत्र भारत में महात्मा गाँधी (Mahatma Gandhi) ऐसे पहले भारतीय जिन पर डाक टिकट जारी किया गया था।
- मदर टेरेसा (Mother Teresa) के बाद सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) पहले जीवित भारतीय है, जिन पर डाक टिकट जारी किया गया।
- भारत का पहला डाक टिकट सिंध डाक टिकट था।
- विश्व का पहला डाक टिकट पैन ब्लैक (Pen Black)/ब्लैक पेनी (Black Peni) था।