मौलिक कण (Fundamental Particles) : सभी पदार्थ (Matter) मौलिक कणों से बने हैं। ये मौलिक कण इतने सूक्ष्म हैं, कि उन्हें देखा नहीं जा सकता।
कुछ कण तो धनावेशित (Positively Charged) रहते हैं, कुछ ऋणावेशित (Negatively Charged) और कुछ अनावेशित (Uncharged) रहते हैं।
वैसे तो इन कणों की संख्या काफी अधिक है, फिर भी कुछ सूक्ष्म कण जैसे —
- इलेक्ट्रॉन (Electron)
- प्रोटॉन (Proton)
- न्यूट्रॉन (Neutron)
- मेसॉन (Meson)
आदि ऐसे कण हैं, जो किसी भी पदार्थ के परमाणु (Atom) के प्रधान अंग माने जाते हैं। इन्हें ही मौलिक कण कहा जाता है।