इलेक्ट्रॉन (Electron) : इलेक्ट्रॉन एक ऐसा मौलिक कण है, जो ऋण आवेश (Negative Charge) से आवेशित रहता है। इसपर ऋण आवेश का मान 1.602x1019 कूलम्ब रहता है और इसका द्रव्यमान 9.1x1031 किलोग्राम होता है।
ये कण सभी पदार्थों (Matter) में वर्तमान रहते हैं। वास्तव में सभी पदार्थों के परमाणुओं (Atoms) की बनावट एक जैसी ही होती है। परमाणु के बीच वाले भाग में एक न्यूक्लियस (Nucleus) होता है, जिसके चारों ओर इलेक्ट्रॉन लगातार घूमते रहते हैं।
जब किसी तार से विद्युत धारा (Electric Current) प्रवाहित की जाती है, तो धारा का यह प्रवाह वास्तव में इलेक्ट्रॉन है।
यह मान लिया गया है, कि इलेक्ट्रॉन का आवेश न्यूनतम आवेश है, और इसका विभाजन (Division) सम्भव नहीं है।