प्रोटॉन (Proton) : प्रोटॉन एक भारी कण है; क्योंकि इसका द्रव्यमान (Mass) इलेक्ट्रॉन के द्रव्यमान का 1836 गुना (Times) होता है।
इसपर धन आवेश (Positive Charge) रहता है, जिसका मान इलेक्ट्रॉन पर (ऋण) आवेश के मान के बराबर होता है।
किसी भी परमाणु के न्यूक्लियस (Nucleus of an Atom) में इन कणों (अर्थात् प्रोटॉन) की संख्या इतनी ही रहती है, जितनी उसमें इलेक्ट्रॉन की संख्या रहती है। इसलिए परमाणु अनावेशित (Uncharged) अथवा उदासीन (Neutral) रहता है।
वास्तव में, किसी भी पदार्थ के रासायनिक गुणों (Chemical Properties) का आधार उसके परमाणुओं में स्थित प्रोटॉन ही होते हैं।