न्यूट्रॉन (Neutron) : न्यूट्रॉन भी एक भारी कण है, जिसका द्रव्यमान (Mass) प्रोटॉन के द्रव्यमान के लगभग बराबर होता है। अर्थात् यह प्रोटॉन से थोड़ा भारी होता है।
न्यूट्रॉन एक अनावेशित (Uncharged) कण है, अर्थात् इसपर कोई आवेश (Charge) नहीं रहता है।
हाइड्रोजन नामक तत्त्व (Element) को छोड़कर बाकी सभी तत्त्वों के परमाणु के न्यूक्लियस (Nucleus) में न्यूट्रॉन रहता है। ये कण अपेक्षाकृत अस्थायी होते हैं, और प्रोट्रॉन (p+) में बदल जाना चाहते हैं।